सुधीर नामदेव (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर*/
बम बम भोले जयकारों का उदघोष कर हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने अपने धामो की और प्रस्थान कर रहे भोलो पर आज जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।इस मोके मण्डलायुउक्त हरिकेश भास्कर यशौदा,डीआईजी अजय कुमार साहनी, जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र एवम एसएसपी डॉ विपिन ताडा हेलीकॉप्टर में रहे मोजूद।आपको बता दें,कि लगभग एक सप्ताह से सहारनपुर जनपद में भोले के जयकारों के बीच कांवड़ यात्रा चल रही है,इस शुभ मौके पर जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी सड़कों पर पैदल मार्च कर सभी से शांति की अपील भी कर रहे हैं,और यही नहीं सभी अधिकारियों ने कांवड़ शिविरों में जाकर शिवभक्तों से रू-ब-रू भी हुए हैं।आज इसी कांवड़ यात्रा को और अधिक मान सम्मान देने के लिए मण्डलायुउक्त हरिकेश भास्कर यशौदा,पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार साहनी,जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चंद्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा थाना गागलहेडी क्षेत्र से लेकर थाना सरसावा तक विभिन्न मार्गों से होते हुए हेलीकॉप्टर द्वारा कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा कर उनकी पवित्र कांवड़ यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की गई।प्रशासन द्वारा कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर काली नदी चौकी से लेकर शाहजहांपुर चौकी तक भक्तिमय बना दिया। हेलीकॉप्टर से शिवभक्तों पर हो रही पुष्प के इस मनमोहक दृश्य को हर कोई देखता रह गया।
More Stories
मोबाइल फोन निगलने का मामला आया सामने, इलाज और आप्रेशन के चलते महिला की हुई मौत।
राजस्थान के चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की आमने सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत।
महिला पुलिस थाने से करीब 5 लाख रूपयो की संदिग्ध रकम बरामद, चैकिंग के दौरान अलग फाईलो मे और घर से बरामद हुई संदिग्ध रकम।