August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नये वित्तीय वर्ष मे स्टेट हाई-वे टोल रोड पर सफर हुआ मंहगा, टोल टैक्स मे 10% इजाफे के बाद जारी हुई रेट लिस्ट,

नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही राज्य राजमार्गाें पर सफर करना महंगा हो गया है। टोल रोड पर सफर करने के बदले अब आपको ज्यादा टोल टैक्स चुकाना पडेगा क्योकि टोल टैक्स में पांच से दस फीसदी की बढ़ोतरी आज रात 12 बजे के बाद से लागू हो गई है जिसके बाद सफर करने वालों की जेबें ढीली होना तय है। बीती मध्य रात्रि से मुजफ्फरनगर से गागलहेडी स्टेट हाईवे के दोनो टोल केंद्रों पर नई दरें लागू हो गई है।

 

कोलकी कलां और रोहाना कला स्थित स्टेट हाईवे की टोल दरें बढने से पहले और बढने के बाद

वाहनों का प्रकार। पहले शुल्क- नई दरे
कार जीप सहित हल्के निजी वाहन। 155- 165
हल्के व्यवसायिक वाहन। 235- 245
बस ट्रक। 460 – 490
हैवी मशीनरी वाहन
थ्री एक्सल वाहन। 730 – 770
हैवी मशीनरी सेवन एक्सल वाहन। 925 – 780

 

You may have missed

Share