August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सरकार की कायाकल्प योजना मे बिजनौर महिला अस्पताल ने फिर मारी बाजी,महिला अस्पताल तीसरे नम्बर पर तो पुरूष अस्पताल आया 67वे नम्बर पर।

परीक्षित गुप्ता(राष्ट्रीय दिया समाचार)बिजनौर

बिजनौर। जिला महिला अस्पताल की व्यवस्था और सुविधा के सामने निजी अस्पताल फेल हैं। सरकार की ओर से कायाकल्प योजना चलाई जा रही है। कायाकल्प योजना में बिजनौर महिला अस्पताल ने इस बार हैट्रिक लगा दी। लगातार तीन सालों से कायाकल्प अवार्ड की दौड़ में अस्पताल ने जगह बनाई। इस बार बिजनौर महिला अस्पताल ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया।
कायाकल्प योजना के तहत बिजनौर महिला अस्पताल को लगातार तीन सालों से कायाकल्प अवार्ड मिल रहा है। पिछले साल प्रदेश में पांचवां स्थान और इस साल महिला अस्पताल ने चौथे स्थान पर जगह बनाई। कायाकल्प अवार्ड के लिए प्रदेश से 92 अस्पतालों का चयन हुआ। जिनमें बिजनौर महिला अस्पताल को 91.56 रैंक पाकर प्रदेश में चौथा स्थान मिला है। जबकि 76.20 रैंक पाकर जिला पुरुष अस्पताल ने प्रदेश में 67वां स्थान पाया है। जिसके चलते महिला अस्पताल को पांच लाख और पुरुष अस्पताल को तीन लाख रुपये का पुरस्कार मिला है।

You may have missed

Share