परीक्षित गुप्ता(राष्ट्रीय दिया समाचार)बिजनौर
बिजनौर। जिला महिला अस्पताल की व्यवस्था और सुविधा के सामने निजी अस्पताल फेल हैं। सरकार की ओर से कायाकल्प योजना चलाई जा रही है। कायाकल्प योजना में बिजनौर महिला अस्पताल ने इस बार हैट्रिक लगा दी। लगातार तीन सालों से कायाकल्प अवार्ड की दौड़ में अस्पताल ने जगह बनाई। इस बार बिजनौर महिला अस्पताल ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया।
कायाकल्प योजना के तहत बिजनौर महिला अस्पताल को लगातार तीन सालों से कायाकल्प अवार्ड मिल रहा है। पिछले साल प्रदेश में पांचवां स्थान और इस साल महिला अस्पताल ने चौथे स्थान पर जगह बनाई। कायाकल्प अवार्ड के लिए प्रदेश से 92 अस्पतालों का चयन हुआ। जिनमें बिजनौर महिला अस्पताल को 91.56 रैंक पाकर प्रदेश में चौथा स्थान मिला है। जबकि 76.20 रैंक पाकर जिला पुरुष अस्पताल ने प्रदेश में 67वां स्थान पाया है। जिसके चलते महिला अस्पताल को पांच लाख और पुरुष अस्पताल को तीन लाख रुपये का पुरस्कार मिला है।
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के फिजियोथेरेपी विभाग में बेसिक लाइफ सपोर्ट पर कार्यशाला का हुआ आयोजन, कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर की भागीदारीl
एम्स ऋषिकेश के खाते मे जुडी एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि, यूरोलॉजी विशेषज्ञों ने सफलतापूर्वक की दो मरीजों की पेनाइल इम्प्लांट सर्जरीl
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग हरिगिरि ने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन का किया निरीक्षण, अस्पताल मे मौजूद सभी व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा, अस्पताल मे चन्दन पेथोलोज़ी लैब पर स्टॉफ की कमी पर जताई नाराजगी, लैब संचालक को कार्मिक बढ़ाने के दिए निर्देश l