07 जनवरी तक पूर्ण हो पशु गणना रजिस्टर : सीडीओ
: सीडीओ ने मुजफ्फरपुर केशो में चिन्हित की गोशाला की जमीन
परीक्षित गुप्ता
बिजनौर (राष्ट्रीय दिया समाचार)
मुख्य विकास अधिकारी, पूर्ण बोरा द्वारा खण्ड विकास अधिकारी, मौ0पुर देवमल के साथ ग्राम पंचायत मुजफ्फरपुर केशों में गो आश्रय स्थल के लिए 30 बीघा जमीन चिन्हित की गयी। उन्होंने मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को गो आश्रय स्थल निर्माण का कार्य शीध्र प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने इसके अलावा जिला बिजनौर की सभी ग्राम पंचायतों में बनाये जा रहे पशु गणना रजिस्टर के सम्बन्ध में समीक्षा की। जिले की 1123 ग्राम पंचायतों में से लगभग 1000 ग्राम पंचायतों में पशु गणना रजिस्टर का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने शेष ग्राम पंचायतों में पशुगणना रजिस्टर का कार्य 07 जनवरी,2023 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारियों को दिये गये। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने पशुओं को खुला छोड़ेगा, तो उस व्यक्ति की ग्राम पंचायत में बने पशु गणना रजिस्टर से पहचान करते हुए, पशु क्रूरता अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करायी जायेगी।
More Stories
मोबाइल फोन निगलने का मामला आया सामने, इलाज और आप्रेशन के चलते महिला की हुई मौत।
राजस्थान के चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की आमने सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत।
महिला पुलिस थाने से करीब 5 लाख रूपयो की संदिग्ध रकम बरामद, चैकिंग के दौरान अलग फाईलो मे और घर से बरामद हुई संदिग्ध रकम।