August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सभी रक्तदान शिविरो का टूटा रिकार्ड एक ही कैम्प मे करीब 1500 यूनिट खून किया दान, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पाण्डे का रहा विशेष योगदान।

रक्तदानयो ने बनवाया इंडिया एशिया का रिकॉर्ड
नई दिल्ली शाहदरा रक्तदान को महादान मानते हुए शाहदरा क्षेत्र में मिशन सर्वार्थ सेवा फाउंडेशन द्वारा एक रक्तदान शिविर सुबह 8:00 से लगाया गया l इस शिविर में रक्तदान करने हेतु रक्तदाता पूरे भारत से पहुंचेl एक ही शिविर में इतने ज्यादा रक्तदान इयों के आने से काफी अच्छी मात्रा में रक्त एकत्रित किया गया l इस शिविर में 1500 यूनिट से ज्यादा रक्त एकत्र किया गया l जो कि एक ही शिविर में अब तक सर्वाधिक रक्त एकत्र करने का इंडिया एवं एशिया का रिकॉर्ड बनाl जिस रिकॉर्ड को वॉइस ऑफ नेशन देहरादून के न्यूज़ एंकर रहे दिनेश पांडे ने अपने साथी सुगाता दास के साथ इस पूरे शिविर को एक जज के रूप में सुबह से मॉनिटर करने के बाद मंच से घोषित कियाl मिशन सर्वार्थ सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष बसंत गोयल को दिनेश पांडे और सुगाता दास ने इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से प्रमाण पत्र देकर और मेडल पहनाकर मंच से सम्मानित कियाl यहां आपको बताते चलें कि मिशन द्वारा प्रत्येक रक्तदाता को एक एक हेलमेट, मेडल वो प्रमाण पत्र भी दिया गयाl शिविर में रक्त दाताओं का उत्साह बढ़ाने हेतु भोजपुरी कलाकार एवं वर्तमान सांसद मनोज तिवारी, मशहूर एस्ट्रोलॉजर वाई राखी, दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों समेत दिल्ली के कई निगम पार्षदों ने शिरकत कीl

You may have missed

Share