August 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अजब गजब , नये नये सरकारी पाईपो को लगा दिया ठिकाने, कबाड के भाव मे बेच दिया कबाडी को, विभाग के उच्चअधिकारीयो की चुप्पी पर खडे हुए सैकडो सवाल।

निजी स्वार्थ के लिए सरकार को हजारों का चूना…..
कबाड़ में बेच दी सरकारी पाइप लाइन

परीक्षित गुप्ता
बिजनौर (राष्ट्रीय दिया समाचार)

पहली नजर मे ये कबाडी की गाडी सामान्य गाडी ही लग रही होगी लेकिन अगर आप लाल रंग के घेरे के अंदर नजर जंमा कर देखोगे तो शायद कुछ मामला समंझ मे आ गया होगा अगर मामला फिर भी समंझ से परे है तो हम आपको मामले पडी धूल साफ करके आईने की तरह पूरा मामला दिखाते है और आपको बताते है कि सरकारी माल को कैसे ठिकाने लगाया जा सकता है यह सरकारी कर्मचारी बहुत अच्छी तरीके से जानते है और यही वजह है कि जिम्मेदारो द्वारा निरीक्षण न करने व घोटाला कर हजारों रुपये की चीजों को सैकड़ो के दाम केवल निजी स्वार्थ के लिए बेच दिया जाता है ।
ऐसा ही एक मामला ब्लॉक हल्दौर क्षेत्र के खेडा अजीजपुरा में सामने आया है जहां एक कबाडी के वाहन में कबाड़ खरीदते समय सरकारी टँकी की पाइप देखने को मिली । जिसके बाद क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बन गया और सरकार व सरकारी मुलाजिमों के बारे में तरह तरह की चर्चाएं होने लगी । फोटो में खड़ी गाड़ी यूपी 20 ए टी 8122 में भी साफ देखा जा सकता है कि कबाड़ के बीच सरकारी टँकी की लाइन भी सेटिंग कर कबाड़ के भाव बेच दी गई है ।

You may have missed

Share