कोरोना संकट के बीच हर कोई मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है। ऐसा ही एक प्रेरक उदाहरण पेश किया है गौचर की बुजुर्ग महिला देवकी भंडारी ने। उन्होंने अपने जीवन की कुल जमा धनराशि 10 लाख रुपये कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे दिए। इस दानवीरता के लिए देशभर में देवकी भंडारी को हर कोई सलाम कर रहा है। सीएम से लेकर पूर्व सीएम और केन्द्रीय मंत्री, विधायकों ने लेकर आमजन तक। इस बीच राष्ट्रपति ने भी देवकी भंडारी को सलाम किया है।
प्रेरणा की प्रतीक बनी देवकी भंडारी को समाज सेवा विरासत में मिली है । इनके पति हुक्म सिंह भंडारी ने भी अपने जीवनकाल में बहुत से गरीबों की सेवा की। देवकी के पिता स्वर्गीय अवतार सिंह भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रह चुके हैं।
More Stories
दून अस्पताल प्रशासन मरीज और तिमारदारो सहित अपने स्टाफ की जान के साथ कर रहा खिलवाड, बिना फायर विभाग की अनापत्ति के ही शुरू कर दिया बिल्डिंग मे काम काज शुरू।
दुखद दुर्घटना मे 6युवाओ की जान जाने के बाद सदमे मे वैश्य समाज,भारतीय वैश्य महासंघ के महासचिव ने अभिभावको से की विनम्र अपील।
देहरादून मे वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा के द्विवार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, समाज को एकजुट करने को लेकर किया विचार-विमर्श।