
हापुड़, एसएसआर विश्वविद्यालय ने हापुड़ निवासी तरूण गर्ग को धार्मिक व सामाजिक कार्यों का उचित मूल्यांकन करते हुए उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है। नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने तरूण गर्ग को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है। तरूण गर्ग गत 25 वर्ष धार्मिक, सामाजिक कार्यों को कर रहे है। श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव सेवा समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष संगीतमय गोवर्धन उत्सव के साथ मासिक गोवर्धन परिक्रमा,करा रहे है जिसमे हजारो की संख्या मे श्रद्धालु बढ चढ़कर भाग लेते है इतना ही नही तरूण गर्ग अपने यू ट्यूब चैनल के माध्यम से इस संगीतमय यात्रा का सजीव प्रसारण करते जिनका देश विदेश मे लाखो भक्त अनुश्रवण करते है साथ ही तरूण गर्ग समय समय पर फागोत्सव, गंगा दशहरा कार्यक्रम आदि करते रहते है। इसके अलावा व धर्म महासंघ के भी प्रदेशाध्यक्ष है। तरूण गर्ग की इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय दिया समाचार परिवार उन्हे इस अवसर पर हार्दिक बधाई देता है और उनकी दीर्घायु की कामना करता है।
<

More Stories
देहरादून मे बसंत पंचमी के मौके पर भक्तो ने सजाये पंडाल,बिहारी महासभा ने विधि विधान से ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना।
मुजफ्फरनगर के हनुमान मन्दिर हनुमान चौक पर विधिविधान के साथ मां सरस्वती जी पूजन हवन कर मनाया बसंत पंचमी उत्सव।
मुजफ्फरनगर मे कुलदेवी मां शाकुंभरी का मनाया जन्मदिवस, भक्तो ने मां शाकुंभरी की कि जय-जयकार।