July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर मे भी मनाया माँ शाकम्भरी का जन्मोत्सव, गौशाला नदी रोड स्थित सिद्ध पीठ देवी मंदिर में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन,हजारो की संख्या मे भक्तो ने लिया प्रसाद।

 

अंश मित्तल(राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर की गौशाला रोड स्थित श्री सिद्ध पीठ देवी मंदिर में मां शाकुंभरी जयंती पारंपरिक श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई 300 वर्ष प्राचीन नदी रोड पर स्थित सिद्ध पीठ शाकम्भरी मंदिर स्थित है जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुजफ्फरनगर की कुलदेवी मां शाकुंभरी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया सर्वप्रथम पूरे भवन को 56 प्रकार की सब्जियों से सजाया गया और शुक्रवार के दिन मंगला आरती कर हवन पूजन का आयोजन किया गया जिसमें गर्ग परिवार की ओर से पूर्णाहुति दी गई और विशेष भंडारे का आयोजन किया गया वहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया वही मां शाकुंभरी का आशीर्वाद लेने भंडारे के आयोजन में गर्ग परिवार की ओर से विनय गर्ग मुकुल गर्ग व भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग,शलभ गर्ग,अतुल गर्ग आदि लोग विशेष यजमान रहे

इस मौके पर प्रमोद त्यागी सपा जिलाध्यक्ष गौशाला सभा के अध्यक्ष आशुतोष स्वरूप शहर श्मशान घाट के अध्यक्ष शिवचरण गर्ग सनातन धर्म सभा से दीपक मित्तल साधु राम गर्ग बालाजी धाम से अमरीश मित्तल हरेंद्र मलिक पूर्व सांसद अशोक कंसल पूर्व विधायक राजीव गर्ग श्री मोहन तायल आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर , पूर्व सभासद योगेश मित्तल,विजेंद्र पाल,मनोज वर्मा,हनी पाल, अरविंद धनगर, प्रशांत चौधरी मोहित मलिक, पूनम शर्मा ,मितिका गर्ग पूर्व सभासद, शशि गर्ग शिप्रा गर्ग ,मोहित गर्ग उत्कर्ष गर्ग ,वैभव गर्ग आदि लोगों ने मुख्य रूप से पहुंचकर मां शाकुंभरी जन्मोत्सव पर केक काटकर प्रसाद ग्रहण किया

You may have missed

Share