December 24, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मिशन शक्ति एवं शक्ति दीदी अभियान के अन्तर्गत चलाये जा रहे 15 दिवसीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण का हुआ समापन ,सुलह-समझौता कर खुशी-खुशी रहने वाले 16 दम्पति जोड़ों को एसपी ने किया सम्मानित

 कृष्ण कुमार मिश्रा (राष्ट्रीय दिया समाचार)चित्रकूट 

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में मिशन शक्ति एवं शक्ति दीदी अभियान के अन्तर्गत चलाये जा रहे 15 दिवसीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशन में चलाये जा रहे महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से चलाये जा रहे मिशन शक्ति एवं शक्ति दीदी अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानों की 02-02 महिला आरक्षियों को 15 दिवसीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण प्रदान किया गया है । इन महिला आरक्षियों को प्रशिक्षित मार्शल आर्ट प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया । प्रशिक्षण प्राप्त महिला आरक्षी अपने-अपने बीट क्षेत्र में जाकर महिलाओं/बालिकाओं को उनको आत्मराक्षार्थ मार्शल आर्ट के गुर सिखाएंगी ।
मिशन शक्ति अभियान के तहत थानाध्यक्ष महिला थाना एवं पुलिस कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा माह जनवरी से जुलाई तक कुछ 95 जोड़ों के मध्य परिवारिक विवादों में समझौते करवाये गये हैं, इन जोड़ों में से 16 जोड़ों को पुलिस लाइन में बुलाया गया एवं सभी जोड़ों ने एक दुसरे को माल पहनायी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी 16 जोड़ों को उपहार देकर सम्मानित किया गया ।


इस कार्यक्रम क दौरान प्रतिसार निरीक्षक शिव नारायण, प्रभारी सोशल मीडिया सेल विजय सिंह, थानाध्यक्ष महिला थाना शालिनी सिंह भदौरिया एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

You may have missed

Share