December 24, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उप निरीक्षक कौशल गुप्ता ने बढाया खाकी का मान,सडक पर लावारिस पडे नोटो से भरे बैग को रक्खा हिफाजत से, असल मालिक को खोज कर सकुशल किया सुपुर्द,बैग मालिक ने की धन्यवाद और तारीफ की बौछार।

 उत्तर प्रदेश पुलिस जनता सेवा पूरी ईमानदारी तथा कर्त्वयनिष्ठा के साथ करती है इसकी जीती जागती बानगी आज देखने को मिली प्राप्त सूचना के आधार पर आज थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 कौशल गुप्ता को गस्त के दौरान जानसठ रोड पर सड़क के किनारे 01 बैग दिखाई दिया जिसके आसपास कोई व्यक्ति नहीं था। उ0नि0 कौशल गुप्ता द्वारा बैग को चेक किया गया तो उसमें करीब 04 लाख रुपये नगद थे। इस पर उ0नि0 कौशल गुप्ता द्वारा थाना आकर प्रभारी निरीक्षक खतौली को घटना से अवगत कराते हुए बैग में मौजूद कागजात के आधार पर बैग स्वामी का पता लगाकर उन्हें सूचित किया गया। बैग स्वामी सुशान्त ठाकुर महा प्रबन्धक त्रिवेणी शुगर मिल ने मौके पर पहुंच कर बताया कि उनके कर्मचारीगण द्वारा पेट्रोल पंप से कैश लेकर बैंक में जमा करने जाते समय बैग गिर गया था। बैग तथा रुपये वापस पाकर बैग स्वामी ने अत्यन्त हर्ष प्रकट करते हुए थाना खतौली पुलिस का आभार व्यक्ति किया।

 

Share