उत्तर प्रदेश पुलिस जनता सेवा पूरी ईमानदारी तथा कर्त्वयनिष्ठा के साथ करती है इसकी जीती जागती बानगी आज देखने को मिली प्राप्त सूचना के आधार पर आज थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 कौशल गुप्ता को गस्त के दौरान जानसठ रोड पर सड़क के किनारे 01 बैग दिखाई दिया जिसके आसपास कोई व्यक्ति नहीं था। उ0नि0 कौशल गुप्ता द्वारा बैग को चेक किया गया तो उसमें करीब 04 लाख रुपये नगद थे। इस पर उ0नि0 कौशल गुप्ता द्वारा थाना आकर प्रभारी निरीक्षक खतौली को घटना से अवगत कराते हुए बैग में मौजूद कागजात के आधार पर बैग स्वामी का पता लगाकर उन्हें सूचित किया गया। बैग स्वामी सुशान्त ठाकुर महा प्रबन्धक त्रिवेणी शुगर मिल ने मौके पर पहुंच कर बताया कि उनके कर्मचारीगण द्वारा पेट्रोल पंप से कैश लेकर बैंक में जमा करने जाते समय बैग गिर गया था। बैग तथा रुपये वापस पाकर बैग स्वामी ने अत्यन्त हर्ष प्रकट करते हुए थाना खतौली पुलिस का आभार व्यक्ति किया।
More Stories
मित्र पुलिस के जवान आकाश ने बढाया खाकी का मान,लाखों रुपयो की कीमत के आभूषणो से भरे बैग को ढूढने के लिए लगा दी थी जान, सिपाही की कर्तव्यनिष्ठा से प्रसन्न होकर व्यापार मंडल ने आकाश का किया सम्मान।
महाकुम्भ में “दक्ष” पुलिस करेगी 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा,योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों से कर रही है तैयारी,कुम्भ मेला पुलिस, ड्यूटी में आये पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही और परीक्षा के जरिए दक्ष बनाने पर दे रही जोर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने निरीक्षक कर्मवीर सिंह को केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक प्राप्त होने पर किया सम्मानित।