बिजनौर मे धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को लेकर सोमवार की तड़के अभियान चलाया गया जिसमे एएसपी देहात की अगुवाई में हुई चैकिंग मे करीब 185 जगहों पर तेज आवाज में लाडस्पीकर चलते मिले, जिनकी आवाज को कम कराया गया वहीं अवैध रूप से बज रहे 65 लाउडस्पीकरो को उतरवाया गया आपको बता दे कि सोमवार की सुबह पांच बजे से सात बजे तक शासन के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारो पर एक से अधिक लगे लाउडस्पीकर को उतारा गया साथ ही सुप्रीम कोर्ट के मानक स्वरूप ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि कम कराई गई।नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक देहात रामअर्ज ने बताया कि सुबह शासन के निर्देश पर पूरे जनपद में अभियान चलाया गया। धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर लगे 282 लाउडस्पीकर चेक किए गए। इनमें 185 लाउडस्पीकर की आवाज को कम कराया गया। जबकि 65 लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं।
More Stories
मित्र पुलिस के जवान आकाश ने बढाया खाकी का मान,लाखों रुपयो की कीमत के आभूषणो से भरे बैग को ढूढने के लिए लगा दी थी जान, सिपाही की कर्तव्यनिष्ठा से प्रसन्न होकर व्यापार मंडल ने आकाश का किया सम्मान।
महाकुम्भ में “दक्ष” पुलिस करेगी 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा,योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों से कर रही है तैयारी,कुम्भ मेला पुलिस, ड्यूटी में आये पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही और परीक्षा के जरिए दक्ष बनाने पर दे रही जोर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने निरीक्षक कर्मवीर सिंह को केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक प्राप्त होने पर किया सम्मानित।