सौरभ कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) आगरा
यूपी। कानपुर की ओर से आगरा जा रहा तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे स्थित मानिकपुर मोड़ के पास बनी दो दुकानों में घुस गया। ट्राला और मलबे के नीचे दबकर चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। ट्राले की चपेट में आने से एक बाइक सवार भी घायल हुआ है। शवों को पोस्टमार्टम हाउस और घायलों जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे की सूचना पर डीएम-एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कराने में जुटे रहे।
रात करीब 12 बजे ट्राले को हटाया जा सका। शनिवार रात लगभग 10:20 बजे कानपुर की ओर से आगरा जा रहा तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर मानिकपुर मोड़ के पास सड़क किनारे बनी दुकानों में जा घुसा। ट्राला दुकानों के ऊपर चढ़ने से मलबे और ट्राला के नीचे कई लोग दब गए। सूचना पर इकदिल थाना पुलिस और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। एक क्रेन और जेसीबी बुलाकर घायलों को निकाला गया। सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। इनमें से सूरज निवासी पक्का बाग भाग 2 विकास कॉलोनी थाना इकदिल, संजय निवासी जहांगीरपुर जैदपुर कलां जिला आगरा, कुलदीप पुत्र गंगाराम निवासी मानिकपुर मोड़ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं, राहुल (15) पुत्र सुनील निवासी मनिकपुर मोड़, मोहम्मद तालिब पुत्र मोहम्मद साजिद निवासी मोहल्ला कस्बा इकदिल और सौरभ (23) पुत्र सत्यभान निवासी नगला केसरी भदान फिरोजाबाद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां तालिब की हालत गंभीर देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रास्ते में ले जाते वक्त उसने भी दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे डीएम अवनीश राय और एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने भी घटना की जानकारी ली। देर रात 12 बजे ट्राला हटाया जा सका। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत और दो लोग घायल हुए हैं। ट्राला चालक नशे में था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
More Stories
मित्र पुलिस के जवान आकाश ने बढाया खाकी का मान,लाखों रुपयो की कीमत के आभूषणो से भरे बैग को ढूढने के लिए लगा दी थी जान, सिपाही की कर्तव्यनिष्ठा से प्रसन्न होकर व्यापार मंडल ने आकाश का किया सम्मान।
महाकुम्भ में “दक्ष” पुलिस करेगी 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा,योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों से कर रही है तैयारी,कुम्भ मेला पुलिस, ड्यूटी में आये पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही और परीक्षा के जरिए दक्ष बनाने पर दे रही जोर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने निरीक्षक कर्मवीर सिंह को केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक प्राप्त होने पर किया सम्मानित।