रिपोर्ट = राजीव भार्गव देहरादून(राष्ट्रीय दिया समाचार)
(हास्य व्यंग्य)
भारतीय सेना के जवानो के हाथो मे खुद से भी लम्बे लम्बे लाओ से प्रसाद लेने के बाद गधे के सिर से सीग की तरह गिरते पडते मुह तुडवाकर भागे तबांग में घायल चीनी फौजियों से मिलने अस्पताल पहुंचे जिनपिंग को उनके फौजियों ने बताया कि, इस बार भारतीय सेना मंत्रोच्चारण के साथ मार रहे थे। उन मंत्रों का उच्चारण से उनके अंदर अद्भुत ताकत आ गई थीं ।
जिनपिंग ने सर हिलाया और बोला कि, भारत साधुओं का देश है। उन साधुओं ने भारत को अनेकानेक मंत्र दिए हैं। उनका प्रधानमंत्री भी गुफा में बैठकर मंत्र पढ़ता है।
पर, वो मंत्र क्या थे ? तब एक चीनी फौजी ने बताया — मांग चोंग, बहंग चोंग, बहंग के लौगे, गांग तोंग देंगे!!!! जिनपिंग ने ट्रांसलेटर मशीन मंगा कर मंत्रों का भावार्थ जानने का आदेश दिया है!
More Stories
दुबई मे किया धामी ने धमाल सीएम धामी की उपस्थिति में ₹5450 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन,पर्यटन, शिक्षा, इन्फ्रा, रियल एस्टेट से जुड़े समूहों के साथ निवेश करार,
एसटीएफ ने पी2पी क्रिप्टो ट्रेडिंग मे करीब 18 करोड के घोटाले का किया पर्दाफाश, दुबई मे बैठकर फर्जी शेल कम्पनीयो के जरिए कर रहे थे ठगी,18 राज्यो की पुलिस कर रही थी आरोपीयो को तलाश,विडियो लाईक और सब्स्क्राईब के नाम से चुरा रहे थे लोगो के खून पसीने की कमाई।
उत्तराखण्ड के नैनीताल की रहने वाली दिवा साह की बनाई फीचर फ़िल्म ‘बहादुर दा ब्रेव’ को स्पेन के सैन सेबेस्टियन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में नए निदेशक(न्यू डायरेक्टर)की श्रेणी में मिला कुटजाबैंक अवार्ड , पुरुस्कार मिलने के बाद दिवा के रिश्तेदारों और मित्रों ने इस उपलब्धि पर जताई खुशी।