बिजनौर जनपद में नूरपुर रोड पर गांव सदाफल के पास एक आगे चल रही बैलगाड़ी में बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। बाइक पीछे से बैलगाडी में जा घुसी। इससे बाइक सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया । जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। स्योहारा थाना क्षेत्र के नूरपुर रोड का है जहां ग्राम सदाफल के पास बीती रात 4 लोग 22 वर्षीय अमर सिंह, 22 वर्षीय शिवराज, 20 वर्षीय उमेश और 21 वर्षीय अन्य युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे कि अचानक उनकी बाइक आगे जा रही बैलगाड़ी के पीछे जा घुसी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा पहुंचाया। बताया जा रहा है कि जब यह सड़क हादसा हुआ तब चारों लोग शराब के नशे में थे। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उनको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
More Stories
भूकंप से डोली धरती दिल्ली मे बिल्डिंग झुकने की उडी खबर,अफगानिस्तान, पाकिस्तान, दिल्ली-एनसीआर, और उत्तराखंड मे लगे झटके।
राजधांनी देहरादून के परेड ग्राउंड और राजभवन मे राज्यपाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, मुख्यमंत्री संग सराहनीय सेवाओं के लिए किया पुलिस अधिकारियों को सम्मानित।
देश भर मे धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस,ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा कर मनाई बसंतपंचमी।