कामिल अंसारी (नजीबाबाद) यूपी के जनपद बिजनौर में जिला पूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने ग्राहकों को बिना मिलावट और पूरा पेट्रोल व डीजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर के पेट्रोल पंपों पर चेकिंग कर गुणवत्ता व घटतौली की जांच की। इस दौरान पेट्रोल पंप मालिकों में हड़कम्प मच गया।
जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल एआरओ विशाल यादव, जितेंद्र सिंह ,सेल्स ऑफिसर दिनेश कुमार ,बाट माप निरीक्षक संजय सरोज आदि ने नगर के पेट्रोल पंप पर गुणवत्ता व घंटतौली की जांच की। टीम ने सर्वप्रथम तहसील मुख्यालय के सामने स्थित अरविंद फिलिंग स्टेशन पहुंचकर पेट्रोल और डीजल में मिलावट व घटतौली जांच की, यहां सब कुछ सही पाया। बांट व माप निरीक्षक द्वारा मशीनों पर लगाई जाने वाली टंकण को देखा। पेट्रोल पंपों की चेकिंग होते देख पंप स्वामियों में हड़कंप मच गया। टीम के अनुसार जनहित में इस प्रकार की कार्रवाई समय समय पर की जाती है। जिससे ग्राहकों को बिना मिलावट का और पूरा पेट्रोलियम पदार्थ मिल सके। इसलिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। घटतैली या मिलावट पाए जाने पर पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
भूकंप से डोली धरती दिल्ली मे बिल्डिंग झुकने की उडी खबर,अफगानिस्तान, पाकिस्तान, दिल्ली-एनसीआर, और उत्तराखंड मे लगे झटके।
राजधांनी देहरादून के परेड ग्राउंड और राजभवन मे राज्यपाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, मुख्यमंत्री संग सराहनीय सेवाओं के लिए किया पुलिस अधिकारियों को सम्मानित।
देश भर मे धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस,ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा कर मनाई बसंतपंचमी।