December 23, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दर्शको को नही जमी शाहरुख की जवान , बाक्स आफिस पर पहले हफ्ते ही हुई धडाम।

रिलीज के पहले चार दिन बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की तरह छाई रही अभिनेता शाहरुख खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपति की एटली निर्देशित फिल्म ‘जवान’ की चमक सोमवार को एकदम से फीकी पड़ती दिखी। रविवार के मुकाबले इस दिन फिल्म ‘जवान’ का कलेक्शन करीब 63 फीसदी तक गिर गया। फिल्म के सामने इस हफ्ते के बाकी कार्य दिवसों में अच्छा प्रदर्शन करने की बड़ी चुनौती है। कहा ये भी जा रहा है कि रिलीज के पहले चार दिन फिल्म का कलेक्शन कॉरपोरेट बुकिंग के चलते शानदार रहा और इसका बॉक्स ऑफिस पर असली इम्तिहान अब शुरू हुआ है। हालांकि, आंकड़े गवाह है कि रिलीज के पहले सोमवार को फिल्म ‘पठान’ का कलेक्शन भी करीब 56 फीसदी गिरा था और इसके बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करीब 540 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही थी।
Share