रिलीज के पहले चार दिन बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की तरह छाई रही अभिनेता शाहरुख खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपति की एटली निर्देशित फिल्म ‘जवान’ की चमक सोमवार को एकदम से फीकी पड़ती दिखी। रविवार के मुकाबले इस दिन फिल्म ‘जवान’ का कलेक्शन करीब 63 फीसदी तक गिर गया। फिल्म के सामने इस हफ्ते के बाकी कार्य दिवसों में अच्छा प्रदर्शन करने की बड़ी चुनौती है। कहा ये भी जा रहा है कि रिलीज के पहले चार दिन फिल्म का कलेक्शन कॉरपोरेट बुकिंग के चलते शानदार रहा और इसका बॉक्स ऑफिस पर असली इम्तिहान अब शुरू हुआ है। हालांकि, आंकड़े गवाह है कि रिलीज के पहले सोमवार को फिल्म ‘पठान’ का कलेक्शन भी करीब 56 फीसदी गिरा था और इसके बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करीब 540 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही थी।
फिल्म ‘जवान’ बीते हफ्ते जन्माष्टमी के दिन 7 सितंबर को रिलीज हुई। फिल्म के कथानक को लेकर इसके निर्देशक एटली और अभिनेता शाहरुख खान की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म में देश के तमाम सामयिक मुद्दों पर टिप्पणी की गई है और फिल्म का नायक किसानों और अस्पतालों की दशा सुधारने के लिए संघर्ष करता दिखता है। इन सामाजिक संदेशों के चलते फिल्म को दर्शकों को एक बड़े वर्ग ने पसंद किया और फिल्म पहले वीकएंड पर कमाई के तमाम रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही।सोमवार के शुरुआती आंकड़ों को मिलाकर फिल्म ‘जवान’ अब तक रिलीज के पहले पांच दिनों में करीब 316 करोड़ रुपये की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है। फिल्म ने रिलीज के पहले रविवार को 80.1 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। इसके अगले दिन यानी रिलीज के पहले सोमवार को फिल्म शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक करीब 30 करोड़ रुपये ही कमा सकी। रविवार के मुकाबले सोमवार की कमाई में ये गिरावट करीब 63 फीसदी की है और मंडे टेस्ट के मुताबिक इसे अच्छा नहीं माना जाता।
More Stories
पहाड़ो की रानी मसूरी मे ‘विन्टरलाईन कार्निवाल का मंत्री सुबोध उनियाल केबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवं जिलाधिकारी सोनिका ने कार्यक्रम का किया विधिवत् शुभारम्भ।
धूमधाम से मना कर्नल रॉक्स स्कूल का 21वां स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव, छात्र छात्राओ की सुन्दर प्रस्तुतियो ने मोह् दर्शको का मन,दर्शको ने दिल खोलकर बजाई तालिया।
स्मॉल वंडर स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल,महापौर डॉक्टर अजय सिंह एवं प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन।