*सहारनपुर।* नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था स्माल वंडर स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया। स्थानीय जनमंच सभागार में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ महापौर डा. अजय कुमार सिंह, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान, स्कूल की प्रधानाचार्या सविता मखीजा एवं डॉ. राजीव मखीजा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया।
तत्पश्चात सविता मखीजा व डा. राजीव मखीजा ने महापौर डा. अजय कुमार सिंह व सुरेंद्र क्जॉहन का बुके देकर स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में छोटे बच्चों द्वारा स्वागत गीत व गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात बच्चों ने जंगल बुक के शेर, जेबरा, तोता व हाथी की ड्रैस में नजर आए। उन्होंने पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कक्षा 4 व 5 बच्चों ने सितार व हारमोनियम के माध्यम से संगीत रहा। इसी कड़ी में पंकज मल्होत्रा के निर्देशन में विनती, रमैया, श्रेयान, रूद्र, पवन, प्रीत, पूर्व, अमान्य, गर्व आदि ने सरोद, सितार, इकराज, संतूर व बांसुरी जैसे वाद्य यंत्रों का प्रयोग किया जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।
कार्यक्रम में केएलजी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य बबीता मलिक, एथेनिया स्कूल की प्रधानाचार्य लीना दुआ, आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर रुपाली जैन, ज्ञानकलश इंटरनेशनल के प्रधानाचार्य अमित सेठी, रेनबो स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र रावत, आशा मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाचार्य चंदना जैन, सनबीम स्कूल की प्रधानाचार्य नीलू दत्ता, सेंट मैरी स्कूल की प्रधानाचार्य अनु बजाज, एसडीवी कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्य तमन्ना खनिजो, ब्लू बेल्स स्कूल की प्रधानाचार्य प्रज्ञा मलिक सहित भारी संख्या में अभिभावकगण मौजूद रहे।
More Stories
राजस्थान के चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की आमने सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत।
महिला पुलिस थाने से करीब 5 लाख रूपयो की संदिग्ध रकम बरामद, चैकिंग के दौरान अलग फाईलो मे और घर से बरामद हुई संदिग्ध रकम।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने यातायात माह नवम्बर 2024 का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ, जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।