December 24, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हम तो डूबेगे सनम तुमको भी लेकर डूबेंगे,दरोगा रिश्वत प्रकरण मे आया नया मोड, आरोपी दरोगा ने सीओ को भी लिया लपेटे मे।

एस के मित्तल ((राष्ट्रीय दिया समाचार)सहारनपुर 

सहारनपुर:एंटी करप्शन की सहारनपुर और मेरठ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 50 हजार की रिश्वत लेते हुए सीओ नकुड़ के पेशकार दरोगा हरपाल सिंह को रंगेहाथ गिरफ्तार किया था – इसके बाद थाना सदर बाजार में दरोगा हरपाल सिंह से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना बचाव करते हुए सीओ नकुड का भी नाम ले लिया-सूत्र बता रहे हैं कि उन्होंने सोचा होगा कि सीओ का नाम आने से वह भी बच सकते हैं- लेकिन यहा मामला उनकी सोच के उलट हो गया-80 हजार रुपये मांगने वाले दरोगा के बयान को भी करप्शन टीम ने फर्द में शामिल कर सदर थाने में तहरीर दी और सीओ नकुड़ नीरज सिंह को भी अभियुक्त बनाया गया है-सीओ का नाम मुकदमे में आने के बाद चर्चा होने लगी है-दरोगा ने अपने बचाव में सीओ का नाम लिया होगा-लेकिन उनका यह दांव उल्टा पड़ गया-खुद तो दरोगा जी फंसे ही सीओ का नाम भी मुकदमे में दर्ज करा दिया और वह भी रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़े गए दरोगा जी के बयान के आधार पर-यह चर्चा जनपद में आम है!

You may have missed

Share