एस के मित्तल ((राष्ट्रीय दिया समाचार)सहारनपुर
सहारनपुर:एंटी करप्शन की सहारनपुर और मेरठ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 50 हजार की रिश्वत लेते हुए सीओ नकुड़ के पेशकार दरोगा हरपाल सिंह को रंगेहाथ गिरफ्तार किया था – इसके बाद थाना सदर बाजार में दरोगा हरपाल सिंह से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना बचाव करते हुए सीओ नकुड का भी नाम ले लिया-सूत्र बता रहे हैं कि उन्होंने सोचा होगा कि सीओ का नाम आने से वह भी बच सकते हैं- लेकिन यहा मामला उनकी सोच के उलट हो गया-80 हजार रुपये मांगने वाले दरोगा के बयान को भी करप्शन टीम ने फर्द में शामिल कर सदर थाने में तहरीर दी और सीओ नकुड़ नीरज सिंह को भी अभियुक्त बनाया गया है-सीओ का नाम मुकदमे में आने के बाद चर्चा होने लगी है-दरोगा ने अपने बचाव में सीओ का नाम लिया होगा-लेकिन उनका यह दांव उल्टा पड़ गया-खुद तो दरोगा जी फंसे ही सीओ का नाम भी मुकदमे में दर्ज करा दिया और वह भी रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़े गए दरोगा जी के बयान के आधार पर-यह चर्चा जनपद में आम है!
More Stories
मित्र पुलिस के जवान आकाश ने बढाया खाकी का मान,लाखों रुपयो की कीमत के आभूषणो से भरे बैग को ढूढने के लिए लगा दी थी जान, सिपाही की कर्तव्यनिष्ठा से प्रसन्न होकर व्यापार मंडल ने आकाश का किया सम्मान।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मे रहने वाले दो लोगो ने किया कमाल,मरीज को ढोने वाली एम्बुलेंस मे ही ढोने लगे गांजा,नैनीताल पुलिस ने बिजनौर की एम्बुलेंस को सीज कर करीब 60 किलो गांजा किया बरामद।
महाकुम्भ में “दक्ष” पुलिस करेगी 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा,योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों से कर रही है तैयारी,कुम्भ मेला पुलिस, ड्यूटी में आये पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही और परीक्षा के जरिए दक्ष बनाने पर दे रही जोर।