December 24, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

तीतरो पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट की घटना का किया खुलासा – पकड़े गए बदमाशो की निशानदेही पर लूटी गई रकम के साथ अवैध असलाह बरामद।

 

संजय मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर 
 सहारनपुर: तीतरो कोतवाली अंतर्गत ग्राम कोलाखेड़ी निवासी अजय से ग्राहक सेवा केंद्र से घर लौटते समय तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर नकदी लूट ली थी – अजय के द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने तीनों बदमाशों को घेरकर पीटते हुए पुलिस को सौप दिया था – पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में शुभम निवासी खन्द्रावली व मंगल सिंह व पिंटू निवासी बुलंदशहर ने अपने दो अन्य साथियों शिवचरण निवासी ग्राम खानपुर अफगान व नितिन निवासी ग्राम रेडी मलकपुर को भी घटना में शामिल होना बताया – पूछताछ के बाद गिरफ्तार शिवचरण ने बताया कि मेरे ऊपर बहुत कर्ज हो गया था इसलिए मैंने अपनी दुकान के सामने स्थित अनमोल के ग्राहक सेवा केंद्र पर काम करने वाले युवक अजय निवासी ग्राम कोलाखेड़ी को लूटने की योजना अपने चार अन्य साथियों के साथ बनायी – लूट की घटना के बाद पकड़े गए तीन अन्य बदमाशो से की गई पूछताछ में शिवचरण व नितिन के शामिल होने का पता चला – कोतवाली तीतरो पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बदमाशों के पास से लूटी गई रकम व अवैध असलाह के साथ एक बिना नम्बर की बाइक भी बरामद की गई है – गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह -उपनिरीक्षक अशोक कुमार-कॉन्स्टेबल नीरज कुमार-देबू गौतम के अलावा महिला कांस्टेबल गुड्डन शामिल रहे- पकड़े गए बदमाशों का पूर्व में भी लंबा चौड़ा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

Share