December 24, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मंदिर के पुजारी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी करने के दौरान जाग गया था मंदिर का पुजारी,डंडो और लोहे की राॅड से पीट पीट कर बेरहमी से कर दी थी हत्या।

डी पी वर्मा (राष्ट्रीय दिया समाचार) मोहाली पंजाब

इंचार्ज अनीश कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए जठलाना रोड से रादौर श्री हरी नगर कॉलोनी निवासी सागर उर्फ बबलू उर्फ फ़जलु, शनि देव मंदिर रादौर निवासी अभिषेक उर्फ शकी व नाचरोन निवासी राजेश उर्फ तेली को गिरफ्तार किया है आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के डिमांड पर लिया गया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज अनेश कुमार ने बताया कि आरोपी 27 अक्टूबर की रात को रादौर में इकट्ठे हुए और लूटपाट के इरादे से मंदिर में घुस गए जब वह चोरी कर रहे थे तो इस दौरान मंदिर में सो रहा बाबा जाग गया और बहस हुई बहस के दौरान आरोपियों ने रोड व डंडों से हमला कर उसकी मौत के घाट उतार दिया और मौके से कैश लेकर फरार हो गए।

Share