December 24, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जंगल मे लकडी लेने गई नाबालिग लडकी के साथ सामुहिक बलात्कार,थाना मीरापुर पुलिस ने मात्र 13 घण्टो मे ही दोनो आरोपीयो को किया गिरफ्तार, साजिद व जुनैद दुष्कर्म का वीडियो बनाकर दे रहा था वायरल करने की धमकी।

थाना  मीरापुर क्षेत्र मे एक नाबालिग लडकी के साथ सामुहिक बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहा जंगल मे लकडी लेने गई एक नाबालिग लडकी के साथ दो हैवानो ने बलात्कार कर घटना की विडियो भी बना ली थी लडकी के घरवालो को जब इस बात का पता चला तो  वादी ने थाना मीरापुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि वादी की नाबालिग पुत्री जंगल से लकड़ी लेने गयी थी तभी अभियुक्तगण साजिद व जुनैद उर्फ बोना द्वारा वादी की पुत्री के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाने की घटना कारित की गयी थी। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत थाना मीरापुर पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा मात्र 13 घण्टे के अन्दर दोनो नामजद अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* साजिद पुत्र इरशाद निवासी ग्राम नरसिंहपुर चुडियाला थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर
*2.* जुनैद उर्फ बोना पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम नरसिंहपुर चुडियाला थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार, थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* हे0का0 184 कालूराम यादव थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* हे0का0 629 सूरज कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 1842 सुनील थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*5.* म0का0 242 मधु थाना मीरापुर, 

Share