पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय ने आज चकराता थाने का किया जिसमे थाना चकराता भवन,मैस, बैरिक/ थाना परिसर मे खडे लावारिस, मुकदमाती वाहन ,एम वी एक्ट के वाहन,आंगतुक रजिस्टर का निरीक्षण*,*आर्म्स-एम्युनेशन का निरीक्षण व थाना मालखाना ,मालखाना संपति आपदा राहत बचाव संबंधी उपकरण (लाइफ जैकेट,रस्सी,हेलमेट),बाडी प्रोटेक्टर आदि का निरीक्षण करते हुए थाना परिसर की साफ सफाई व कार्यालय के समस्त सरकारी अभिलेखो का अवलोकन एवं रखरखाव का निरीक्षण किया गया ।*
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण* द्वारा निम्न लिखित आदेश निर्देश दिये गये –
01- पुराने *अधिक समय से लंवित माल एवं वाहनों के त्वरित निस्तारण* हेतु आदेशित किया गया ।
02- *थाना परिसर के कर्मचारी आवास मे साफ सफाई* हेतु आदेशित किया गया ।
03- थाने के *कंडम हो चुके क्राइम किट बाक्स* , व *अन्य सामान की लिस्ट बनाकर पुलिस लाइन स्टोर जमा करवाकर सही सामान मंगवाने हेतु* आदेशित किया गया ।
04- थाने मे नियुक्त *उ0नि0 गणों व आरक्षियों से अस्लाहो की बारीकियो, खोलना /जोडना आदि के बारे में जानकारी ली गयी ।*
05- थाने पर आने वाले फरियादियों की सहायता हेतु बने *आगंतुक रजिस्टर में सभी शिकायतों का विवरण व शिकायतों के निस्तारण का विवरण अंकित किये जाने के संवध मे* संवधित अधि0 /कर्म0 को आदेशित किया गया ।व *प्रतिदिन थानाध्यक्ष, दिवसाधिकारी महोदय द्वारा आंगतुक रजि0 को चैक करवाने* के संवध मे भी आदेशित किया गया ।
06- *थाने पर बने बंदी गृह की नियमित सफाई हेतु* निर्देशित किया गया ।
07- *सीसीटीएन मे सभी उ0नि0 द्वारा स्वयं केश डायरी आनलाइन प्रेषित किये जाने के संबंध* मे आदेशित किया गया । व *कनैक्टिविटी की समस्या के शीघ्र निस्तारण हेतु संवंधित से पत्राचार कर समस्या के निस्तारण के संबंध में* आदेशित किया गया ।
08- *कार्यालय के समस्त सरकारी अभिलेखो का अवलोकन एवं रखरखाव का निरीक्षण* किया गया ।व *अभिलेखों मे पायी गयी कमियों का त्तकाल दूर करने हेतु आदेशित* किया गया ।
9 -*निरीक्षण के उपरांत थाने पर मौजूद सभी उपनिरीक्षक का वार लिया गया लंबित विवेचना के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गय? तथा वार के उपरांत कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याएं सुनी गयी व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
More Stories
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन नए आपराधिक कानूनों के उत्तराखंड में क्रियान्वयन की समीक्षा की
10,000 का इनामी बदमाश आया दून पुलिस की गिरफ्त में, पुलिस ने अभियुक्त को गौतमबुद्वनगर, उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार
हुडदंगियों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वालों को दून पुलिस का कडा संदेश, यातायात नियमों का उल्लंघन/हुड़दंग करने वालों को बक्शा नही जाएगा