July 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की रुड़की पुलिस ने 24 घंटो मे ही कर दिया दो दो बाइक चोरी का खुलासा, चोरी की दो बाइको के साथ दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार l

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार ) हरिद्वार 

हरिद्वार की रुड़की पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है पकड़े गए दोनों वाहन चोर 24 घंटे भी चोरी की मोटरसाइकिल का मजा ना ले पाए प्राप्त सूचना के अनुसार दिनाँक 05.03.2025 को कोटामुराद नगर कलियर निवासी अक्षय कुमार ने कोतवाली रूडकी पर लिखित सूचना दी कि किसी अज्ञात चोर ने ढण्डेरा रूडकी से उसकी मो0सा0 चुरा ली है। शिकायत पर कोतवाली रूडकी पर मु0अ0सं0 77/2025 धारा 303(2) बीएनएस मे पंजीकृत किया गया।               

चुराए गए वाहन को बरामद करने के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने कल दिनाँक 05.03.2025 को राव मौहम्मद हसीन व राव इशरार नामक 02 संदिग्ध युवकों को सोलानी पार्क से कलियर जाने वाली बीच वाली नहर पटरी से पकड़कर उक्त चोरी दोपहिया वाहन बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 

 

*पकड़े गए आरोपित-*

1. राव मौहम्मद हसीन पुत्र हमीद हसन निवासी प्राचीन शिव मंदिर वाली गली ढण्डेरा कोतवाली रूड़की जनपद हरिद्वार उम्र 28 वर्ष 

2. राव इशरार पुत्र राव अहसान निवासी छोटी मस्जिद के पास ढण्डेरा कोतवाली रूड़की

*बरामदगी-* 

चुराई गई मोटर साइकिल- 

 

*पुलिस टीम-* 

1. उ0नि0 विपिन कुमार 

2. हे0का0 मनमोहन भण्डारी 

3. हे0का0 नूर हसन 

4. का0 अनिल चौहान

You may have missed

Share