राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार ) हरिद्वार
हरिद्वार की मंगलोर पुलिस ने अपराधियो/अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये अलग- अलग मामले मे व शान्ति भंग के जुर्म में 09आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की हैं पुलिस को सुचना मिली की मंगलौैर क्षेत्र से दिनांक 13.2.25 को अलग-अलग मामले मे झगड़ा व मारपीट पर उतारू हैं उक्त सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पर 09 आरोपी झगड़ रहे थे। पुलिस टीम द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु नही माने और उग्र होने लगे। मोके पर शान्ति भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 170 BNSS के तहत कार्यवाही की गयी। एसएसपी हरिद्वार ने बताया की अगर मौके पर कार्यवाही न की जाती तो अवश्य कोई संज्ञेय अपराध हो सकता था
*नाम पता आरोपी*
1-महफूज पुत्र महबूब
2-वहाब पुत्र नवाब
3-दिलशाद पुत्र मजीद निवासी गण ग्राम टांडा भन्हेडा थाना कोत0 मंगलौर।
4-आसिफ पुत्र युनुस निवासी खतौली जिला मु0नगर।
5-मौ0 इरशाद पुत्र अय्यूुब निवासी टांडा भन्हेडा कोत0 मंगलौर।
6-शाहारुख पुत्र गुलजार निवासी टांडा भन्हेडा कोत0 मंगलौर।
7-संजय पुत्र ईसम निवासी मुण्डलाना कोत0 मंगलौर।
8-धीरेन्द्र पुत्र महक सिह निवासी ग्राम नगला कोयल मंगलौर।
9-विजेन्द्र पुत्र महक सिह निवासी नगला कोयल हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
1- व0उ0नि0 रफत अली
2- उ0नि0 धव्जवीर
3- उ0नि0 वीरपाल सिह
4-हे0कानि0 ज्ञानेन्द्र
5- कांनि0 विक्रांत
6- कानि0 मनोज वर्मा
7- कानि0केडी राणा
8- कांनि0 सुधीर
9-कांनि0पुनीत सेमवाल
More Stories
दिव्यांग मतदाताओं के बूथों को चिन्हित कर जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएँः मुख्य निर्वाचन अधिकारी
मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ की कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा, उत्तराखंड कांवड़ यात्रा सेवा एप बनाए जाने के दिए निर्देश
अंतर्राष्ट्रीय अवैध असलहो के सप्लायर की तलाश में उत्तराखण्ड एसटीएफ एवं महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की संयुक्त छापेमारी मे मिली बड़ी सफलता ,देहरादून के क्लेमनटाउन थाना छेत्र मे रह रहे अवैध असलहो के बड़े कारोबारी को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार कमरान के कब्ज़े से अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा किया बरामद !