राजीव शास्त्री(राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार की कोतवाली नगर क्षेत्र मे सडक पर हंगामा और झगड़ा करने पर पुलिस की कार्यवाही के चलते मौके से दो आरोपियों को हिरासत में लिया है पुलिस ने दोनो आरोपीयो के खिलाफ 170/126/135 BNSS के तहत मजिस्ट्रेट के सम्मुख पेश किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार की कोतवाली पुलिस शान्ति व्यवस्था हेतु क्षेत्र में रवाना पुलिस कर्मियों को सुभाषघाट पर होटल तीरथ के सामने दो व्यक्ति आपस में लडते-झगडते मिले। पास जाकर काफी समझाने पर भी दोनो के और अधिक उत्तेजित होकर दोनो आपस में फौजदारी पर उतारु होने पर पुलिस टीम ने संज्ञेय अपराध घटित होने की संभावना के दृष्टिगत दोनों आरोपित को धारा-170/126/135 BNSS के तहत हिरासत में लिया। दोनों को सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया हिरासत मे लिये गये दोनो आरोपीयो के नाम
1- सपन सिंह पुत्र पीडू सिंह निवासी झुग्गी -झोपडी रोजीबेलवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार
2- रोहित पुत्र रणवीर सिंह निवासी मोहल्ला कैलाश थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल जान्हवी मार्केट हर की पैडी हरिद्वार
*पुलिस टीम*-
1- उ0नि0 प्रदीप राठौर
2- कानि0 खुशीराम
3- कानि0 रमेश चौहान
More Stories
शराब पीकर हुडदंग करना पड़ा भारी, दून पुलिस ने उतारी सारी खुमारी, 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिव्यांग मतदाताओं के बूथों को चिन्हित कर जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएँः मुख्य निर्वाचन अधिकारी
मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ की कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा, उत्तराखंड कांवड़ यात्रा सेवा एप बनाए जाने के दिए निर्देश