December 26, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

चोर डाल डाल तो पुलिस पाँत पाँत, 24 घंटे मे ही बरामद चोरी गई बाइक

 

विकास राणा पुत्र सुभाष सिंह राणा निवासी ऋषि नगर चौक थाना रायपुर देहरादून* ने थाने मे आकर तहरीर दी कि मेरी मोटरसाइकिल मेरे घर के बाहर से रजिस्ट्रेशन नम्बर uk07 डीबी 6823 पल्सर 200cc कीसी ने चोरी कर ली   जिस पर तत्काल थाना हाजा पर *धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत* किया गया
*चोरी नकबजनी* की *घटनाओं पर अंकुश एवं खुलासे हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून*  द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में * पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन  क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट परर्वेक्षणमें *थाना अध्यक्ष रायपुर* द्वारा तत्काल उक्त घटना के खुलासे हेतु टीम गठित कर गठित टीम को थाना क्षेत्र मैं रवाना किया गया
गठित टीम द्वारा *घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे 48 सीसीटीवी कैमरा* का अवलोकन कर मुखबिर मामूर किए गए एवं *दिनांक 19 सितंबर 22* की रात्रि चौकी घाट थाना चमोली जिला चमोली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा मोटरसाइकिल उपरोक्त की नंबर प्लेट निकाली गई है ! *इंजन नंबर/ चेचिस नंबर* से मिलान करने पर मिलान हुआ अभियुक्त को *अंतर्गत धारा 379 /411 आईपीसी* के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय पेश जेल भेज दिया

*नाम पता अभियुक्त*
=========≠==≠===========
*राहुल पुत्र राजेंद्र लाल निवासी नारंगी पोस्ट ऑफिस घाट थाना चमोली जिला चमोली उम्र 19 वर्ष*

*बरामदगी*
===================
*मोटरसाइकिल पलसर सफेद काले रंग की*
*Uk07 डीबी 6823*

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है!

*पुलिस टीम*
=====================
*(1) उप नि0 गिरीश बडोनी*
*(2) हे का प्रो राजकुमार बमोला*
*(3) कॉन्स्टेबल दिगपाल*
*(4) का रोबिन चंद्र*

You may have missed

Share