January 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

आईएसबीटी में नियमों के उल्लंघन पर डीएम का सख्त एक्शन जारी, 4 वाहन सीज, आशारोड़ी खड़े किये, 42 वाहनों के चालान, आईएसबीटी के बाहर सवारी उतारने चढाने पर रोडवेज की 2 बसों का चालान

देहरादून

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर आईएसबीटी फ्लाईओवर पर अतिक्रमण पर निरंतर कार्यवाही गतिमान है। डीएम के निर्देश पर आज नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, एसपी टेªफिक मुकेश ठाकुर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेन्द्र विराटिया, एएसपी ने आईएसबीटी का निरीक्षण कर कार्यवाही की।
वहीं आईएसबीटी के समीप यातायात व्यवस्था हेतु बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने पर 04 वाहन सीज कर आशारोड़ी खड़े किये तथा 42 वाहनों के चालान किये गए। इसी प्रकार 02 रोडवेज बसों का आईएसबीटी के बाहर सवारी उतारने चढाने पर चालान किये गए। आईएसबीटी में सुगम व्यवस्था हेतु फ्लाईओवर के नीचे छोटे-छोटे वाहनों हेतु 03 अलग-अलग पार्किंग खोल दी गई हैं। आईएसबीटी प्लाईओवर का लेफ्टटर्न कारगी की ओर खोलने हेतु सुरक्षित उपाय किये जा रहे हैं।

Share