December 25, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

निकाॅन ने फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसाइटी के साथ मिलकर आयोजित की कार्यशाला, उपस्थित फोटोग्राफरो को कैमरे की बारीकियो से कराया रूबरू।

आज राजधानी देहरादून मे NIKON द्वारा एक वोर्कशॉप “देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसाइटी” के साथ आयोजित की गयी जिसमे NIKON एक्सपर्ट दिखीत दास जी द्वारा कैमरे की सभी नई तकनीक की जानकारी दी गयी. वोर्कशॉप को देहरादून के सभी बड़े फोटोग्राफर्स ने शामिल होकर जानकारी प्राप्त की, देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनीष शर्मा पिछले 26 वर्षो फोटोग्राफी का कार्य करते है उनका कहना है की इतने लम्बे अंतराल मे हर ब्रैंड का कैमरा इस्तेमाल करा लेकिन NIKON का अनुभव सबसे खरा है इसलिए जो भी फोटोग्राफर नया कैमरा प्लान कर रहे है एक बार nikon भी ट्राई करें. DPWS हमेशा से सभी कंपनी के साथ सेहभाग करके हमेशा से समय समय पर वोर्कशॉप करते रहते है वोर्कशॉप मे 60 से अधिक फोटोग्राफर्स ने भाग लिया. अध्यक्ष मनीष शर्मा व आसिफ जी द्वारा श्री मनोज कोठारी जी को क्लेमेंटॉउन ज़ोन का संयोजक नियुक्त किया गया.

 

साथ ही नव वर्ष पर देहरादून फोटोग्राफर क्लब के तत्वाधान मे होने वाली माता की चौकी जो 1 जनवरी 2025 को राज पैलेस गुरु रोड मे होनी है उसके लिए सभी फोटोग्राफर समाज को आमंत्रित किया गया.

वोर्कशॉप मे निकॉन् से आशीष सोंधी जी, जावेद जी व देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसाइटी से आसिफ, संजय मित्तल, शिवराज ठाकुर, परविंदर सिंह, जीतेंद्र वर्मा, मनीष वर्मा, देवेश प्रजापति, अनिल कुमार, शुभम शर्मा, आशीष रावत, प्रदीप भंडारी, नवीन जोशी, दीपक जी, एम एस रावत,धर्मेंद्र धीमान, अमित मेहरा, अरुण सैनी, बाबुल राजपूत आदि शामिल थे.

You may have missed

Share