December 23, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की रूडकी पुलिस ने तोडी अवैध नशे के कारोबार की कमर,एक शातिर स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से करीब दस लाख रूपयो की अवैध स्मैक की बरामद।

 

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार 

 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित क्रम में हरिद्वार पुलिस मुस्तैदी से काम करते हुए लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

 

इसी क्रम में कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग हनुमान मंदिर से झोपड़ी तिराहे की तरफ ट्यूबवेल के पास से अभियुक्त मोनिश पुत्र इरशाद को 80.80 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पकड़ लिया गया।

 

जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली गंग नहर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग मु0अ0स0 723/24 धारा 8/21 NDPS ACT दर्ज किया गया।

 

*नाम पता अभियुक्त*-

1- मोनिश पुत्र इरशाद निवासी मकान नंबर 787 रविदास मार्ग निकट मंगलौर अड्डा थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष।

 

*बरामदगी*

80.80 ग्राम स्मैक  

 

*पुलिस टीम*

1. ऐश्वर्यापाल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंग नहर

2. प्रदीप कुमार वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली गंग नहर

3. उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल 

4.हेड कांस्टेबल 331 संदीप कुमार

5.हेड कांस्टेबल 271 इसरार अली

6- कांस्टेबल 1319 रणवीर

Share