July 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

परीक्षा केंद्र के बाहर से तीन मोबाइल फोन चुराने के आरोप मे निजी कालेज का छात्र गिरफ्तार,आनलाइन ट्रेडिंग में हुए भारी नुकसान की भरपाई करने के लिये दिया चोरी की घटना को अंजाम।

 

 थाना क्लेमेंटटाउन पर वादिनी कु0शाखी एवं कु0 नंदिनी किशोर प्रार्थना पत्र दिये गये कि वे दिनाँक 16/12/24 को एक निजी शिक्षण संस्थान में परीक्षा देने आई थी, जिस दौरान उनके द्वारा अपना बैग परीक्षा केन्द्र के बाहर रखा गया था। जिसमें से अज्ञात चोर द्वारा उनके 03 मो0 फोन चोरी कर लिये गये है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना क्लेमेंटाउन पर क्रमश: *मु0अ0सं0-144/2024 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 एवं मु0अ0सं0 145/24 धारा 303(2)भा0न्या0सं0* बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । 

  घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में पुलिस टीम को घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करने पर एक संदिग्ध युवक उक्त बैगों के आस-पास घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसके सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। जांच के दौरान उक्त अभियुक्त की पहचान सोफियान हुसैन पुत्र मुशब्बर हुसैन के रूप में हुई जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वो एक निजी शिक्षण संस्थान का छात्र है तथा दिनांक: 16-12-24 को वो अपने दोस्तों को उक्त शिक्षण संस्थान में परीक्षा देने के लिये छोडने गया था। इस दौरान उसे परीक्षा केन्द्र के बाहर कुछ बैग रखे दिखाई दिये । अभियुक्त को आनलाइन ट्रेडिंग में बहुत अधिक घाटा हो गया था, जिसकी भरपाई करने के लिये उसके द्वारा उक्त बैगों से मोबाइल फोन चोरी किये जाने की घटना को अंजाम दिया गया। 

  अभियुक्त की निशानदेही पर एमडीडीए फ्लेट आईएसबीटी में अभियुक्त के एक दोस्त के फ्लेट में छिपा कर रखे गये तीनों मोबाइल फोन बरामद किये गये। अभियुक्त उक्त फोनों को बेचने की फिराक में था, इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*

सोफियान पुत्र मुशब्बर हुसैन निवासी मौहल्ला काजी फाडा थाना कोतवाली बिजनौर उ0प्र0 हाल पता-एमडीडीए फ्लेट आईएसबीटी देहरादून उम्र 23 वर्ष

 

*विवरण बरामदगी*

(1.) उक्त घटना में चोरी किये गये अलग-अलग कम्पनियों के 03 मोबाइल फोन 

 

*पुलिस टीम*

01-अ0उ0नि0 विजयपाल रावत

02-कां0 रहीस

03-का0 कृष्णा रतूडी

04-का0 मोनु मलिक

05-का0 आशीष राठी

You may have missed

Share