उत्तराखंड में UKSSSC ने 257 पदों पर निकाली बम्पर भर्ती। ऐसे करें आवेदन…..
देहरादून: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तराखण्ड के विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ सीधी भर्ती के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्यपाल सचिवालय के अंतर्गत अपर निजी सचिव के 03 रिक्त पदों, विभिन्न विभागों के अंतर्गत वैयक्तिक सहायक के 249 रिक्त पदों, उत्तराखण्ड सूचना आयोग के अंतर्गत आशुलिपिक सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के 03 रिक्त पदों, वैयक्तिक सहायक आशुलिपिक ग्रेड-ii के 02 रिक्त पदों अर्थात कुल 257 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं।
इन रिक्त पदों पर निकली भर्ती
अपर निजी सचिव (उत्तराखण्ड राज्यपाल सचिवालय) – 03
वैयक्तिक सहायक (विभिन्न विभाग, उत्तराखण्ड) – 249
आशुलिपिक सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (उत्तराखण्ड सूचना आयोग) – 03 वैयक्तिक सहायक/आशुलिपिक ग्रेड- ii (उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद्) – 02
कुल योग – 257
नोटः- रिक्तियों की संख्या बढ़ायी या घटायी जा सकती है।.
आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी विज्ञापन में दिये गये “ऑनलाइन आवेदन किए जाने हेतु प्रक्रिया” का
भली भाँति अवलोकन कर लें। उपरोक्त पदों हेतु अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18/21 वर्ष से 42 वर्ष तक रखी गयी है।
आवेदन पत्र भरने में सहायता के लिए Toll Free No. 9520991172 या Whatsapp No 9520991174 या आयोग की E.mail Id: chayanayog@gmail.com पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
इस संबंध में विस्तृत विज्ञापन संख्याः 61/उ०अ० से०च०आ०/2024 दिनांक 17.09.2024 को आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अपलोड/ प्रसारित कर दिया गया है। कृपया विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन कर ही आवेदन पत्र भरें।
More Stories
चिकित्सा शिक्षा विभाग में 54 फैकल्टी को मिली प्रथम तैनाती, विभिन्न संकायों को मिले 18 प्रोफेसर व 36 एसोसिएट प्रोफेसर
मुख्य बाजारों में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध चला दून पुलिस का डंडा, 60 से अधिक दुकानदारों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
सेना की 4 महार (बोर्डस्) के पूर्व सैनिकों ने अपनी बटालियन का 77वाँ स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया