May 10, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पहाड मे बारिश का तांडब ,कही सडके बंद कही गिरे मकान

कल दिन से लगातार मूसलाधार बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है जगह जगह नदी नालो के उफान ने कई दुकान मकानो को नुकसान पहुंचया वही सहत्रधारा, मसूरी के रास्ते कई जगह मलबा आने से बंद पड गये जिनहे JCB की सहायता से साफ करने की कवायद चालू कर दी गई है जिला प्रशासन ने फिलहाल पर्यटको से मसूरी, और सहत्रधारा ना जाने की अपील की है ताकि कीसी भी अनहोनी को टाला जा सके बंद पडी सडको को खोलने का काम जारी है मसूरी रोड पर आये मलबे को खुद जिला अधिकारी श्रीमति सोनिका ने मोर्च संभाला हुआ है जल्दी ही सभी बंद पडे रास्तो को सुचारू बनाए जाने की संभावनाए है

 

 

Share