कल दिन से लगातार मूसलाधार बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है जगह जगह नदी नालो के उफान ने कई दुकान मकानो को नुकसान पहुंचया वही सहत्रधारा, मसूरी के रास्ते कई जगह मलबा आने से बंद पड गये जिनहे JCB की सहायता से साफ करने की कवायद चालू कर दी गई है जिला प्रशासन ने फिलहाल पर्यटको से मसूरी, और सहत्रधारा ना जाने की अपील की है ताकि कीसी भी अनहोनी को टाला जा सके बंद पडी सडको को खोलने का काम जारी है मसूरी रोड पर आये मलबे को खुद जिला अधिकारी श्रीमति सोनिका ने मोर्च संभाला हुआ है जल्दी ही सभी बंद पडे रास्तो को सुचारू बनाए जाने की संभावनाए है
More Stories
चिकित्सा शिक्षा विभाग में 54 फैकल्टी को मिली प्रथम तैनाती, विभिन्न संकायों को मिले 18 प्रोफेसर व 36 एसोसिएट प्रोफेसर
मुख्य बाजारों में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध चला दून पुलिस का डंडा, 60 से अधिक दुकानदारों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
सेना की 4 महार (बोर्डस्) के पूर्व सैनिकों ने अपनी बटालियन का 77वाँ स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया