जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग की गाईडलाइन्स के अनुसार कुछ श्रेणी होती है, जिनके शस्त्र/असले जमा किये जाते हैं, ऐसे व्यक्ति जिनसे शांति भंग होने की आशंका हैं तथा जो व्यक्ति जमानत पर है तथा जिनके विरूद्ध मुकदमें दर्ज है। उनके शस्त्र जमा कराये जाते हैं। असले एवं शस्त्रों की स्क्रीनिंग करते हुए उनका जमा कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिनका कोई अपराधिक इतिहास नहीं है, ऐसे किसी व्यक्तियों को असले जमा कराने की बाध्यता नही है। यदि कोई लोग स्वैच्छिक रूप से अपने असले जमा करा रहे हैं तो उनके असले भी जमा किये जा रहे है।
More Stories
निकायों के क्षेत्रांतर्गत शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा144 लागू।
अलग अलग थाना क्षेत्रों से नेपाली मूल के दम्पत्ति सहित 3 अवैध नशा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
पूर्व पार्षद जगदीश धीमान ने देहरादून मेयर पद के लिए पेश की दावेदारी