December 25, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून मे बढता जा रहा शिवसेना का परिवार, वार्ड नम्बर 65 के शाखा प्रमुख का अजय यादव को सौपा पदभार,दर्जनो लोगो ने सदस्यता लेकर जोडा शिवसेना से नाता।

 उत्तराखंड मे शिवसेना का कुनबा अपना विस्तार करता जा रहा है समय के साथ-साथ युवाओ की मनोदशा मे अपने धर्म को लेकर बदलाव साफ साफ नजर आ रहा है इसी कडी मे आज शिवसेना देहरादून ने एक कार्यकर्म डोभाल चौक वार्ड 65 में उत्तराखंड राज्य सचिव सुमित सिंघल के नेतृत्व में आयोजित किया जिसमे सैकड़ो लोगो ने बढ़चढ़कर भाग लिया इस कार्यक्रम मे  शिवसेना के सक्रिय कार्यकर्ता अजय यादव को वार्ड 65 डोभाल चौक क्षेत्र का शाखा प्रमुख  घोषित किया घोषणा के बाद नवनियुक्त शाखा प्रमुख को उपस्तिथ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने शुभकामनाएं दी इस बैठक मे दर्जनों लोगो ने शिवसेना की सदस्यता अजय यादव के माध्यम से लेकर शिवसेना के प्रति अपनी आस्था प्रकट की कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संयोजक प्रतीक गोयल कुलभूषण राणा उमेश जिंदल सहित सैकड़ो लोगो ने भाग लिया। 

You may have missed

Share