हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
ना डॉक्टर है न जाच है
बदहाल सेलाकुई राजकीय चिकित्सालय
सेलाकुई स्थित राजकीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है क्षेत्र वासियों की आए दिन मिल रही शिकायतों के आधार पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहसपुर के कार्यकर्ताओं ने सेलाकुई स्थित राजकीय चिकित्सालय में पहुंच कर चिकित्सा सेवाएं की जानकारी ली तो स्थिति बद से बदतर निकली
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पवार ने कहा कि चिकित्सालय में प्रभारी डॉक्टर उमा पिछले 1 महीने से छुट्टी पर है जबकि पूरा क्षेत्र इस समय डेंगू महामारी से जूझ रहा है उनके बदले तेनात डॉक्टर रिचा समय पर चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं रहती हैं जिससे मरीजों को उपचार नहीं मिल पाता उनकी गैर मौजूदगी में आयुर्वेदिक अप्रेंटिस मरीज को एलोपैथिक दवाई लिखकर दे रहे जो कि गैरकानूनी एवं मरीज की स्वास्थ्य से खिलवाड़ है चिकित्सालय में महिला डॉक्टर होने के बावजूद भी नर्स डिलीवरी कर रही हैं, बिना डॉक्टर को बताएं नर्स केस को सहसपुर सीएससी में रेफर कर रही है , लैब टेक्नीशियन पिछले 5 दिनों से चिकित्सालय में नहीं आ रही है जिससे डेंगू की जांच प्रभावित हो रही है , डॉक्टर के मौके पर मौजूद न होने के बावजूद भी स्टाफ मरीजों की धकाधक पर्चियां काटकर अप्रेंटिस डॉक्टर से उनको बाहर की दवाइयां लिखवाने में व्यस्त है जबकि चिकित्सालय में ना तो दवाइयां हैं और ना ही चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध है जिससे कि मरीजों की बीपी आदि की जांच हो सके, मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अमित पवार ने सहसपुर सीएससी प्रभारी मनोज डोगरा से फोन पर बात करके गहरी नाराजगी जताई और कहा कि यदि जल्द ही सेलाकुई चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं सुधरी तो क्षेत्रवासी परिसर के अंदर ही धरने पर बैठने पर मजबूर होंगे
प्रदर्शन करने वालों में अर्जुन चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ अशोक नेगी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुशील कुमार हरीश बिष्ट अरशद खान शिवम त्रिपाठी राधेश्याम रामगोपाल नौटियाल शूरवीर सिंह आदि कार्यकर्ता पर स्थित रहे
More Stories
पूर्व पार्षद जगदीश धीमान ने देहरादून मेयर पद के लिए पेश की दावेदारी
ज़िलाधिकारी सविंन बंसल ने खनन माफियाओं पर चलाया कानून का सख्त हंटर, अवैध खनन, भण्डारण एवं निर्धारित क्षमता से अधिक खनन एवं परिवहन पर सीधा दर्ज होगा बीएनएस में मुकदमा और वाहन जब्त।
दुःखद : भीमताल सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, 25 घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुख