सुधीर नामदेव (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
आज दिनांक 29/08/2023 की रात्रि में *मुखबिर द्वारा दी गयी गोकशी की सूचना पर जब थाना नागल पुलिस जंगल ग्राम गागनौली में पहुंची* तो गोकश बदमाशों द्वारा थाना नागल पुलिस पर फायरिंग की गयी। थाना नागल पुलिस ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी। *फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया* तथा इसका एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। बदमाशो से हुई मुठभेड़ में वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओमेन्द्र मलिक के दाहिने बाजू में भी गोली लगी है। घायल हिस्ट्रीशीटर बदमाश का नाम *फरमान उर्फ बिल्ला पुत्र अब्दुल रहीम निवासी ग्राम पाण्डौली थाना नागल जनपद सहारनपुर* है। फरमान उर्फ बिल्ला *थाना रामपुर मनिहारन से गोकशी के मुकदमे में वांछित चल रहा है* तथा थाना नागल का *हिस्ट्रीशीटर* एवं *25 हजार का इनामी वांछित अभियुक्त* भी है । इसके अलावा इस पर जनपद के विभिन्न थानो में गंभीर धाराओ में कुल 10 मुकदमे दर्ज है। घायल/गिरफ्तार बदमाश व घायल वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओमेन्द्र मलिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा *फरार बदमाश की तलाश हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।*
अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में एक हफ्ते से गोकशी के वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
More Stories
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मे रहने वाले दो लोगो ने किया कमाल,मरीज को ढोने वाली एम्बुलेंस मे ही ढोने लगे गांजा,नैनीताल पुलिस ने बिजनौर की एम्बुलेंस को सीज कर करीब 60 किलो गांजा किया बरामद।
कम नही हो रही शाहनवाज राणा की मुशकिले, जीएसटी मामले मे जमानत के बाद भी नही हुई रिहाई, दूसरे मामले के सामने आने से टली रिहाई।
मुजफ्फरनगर की खतौली पुलिस ने शातिर गौंकश जावेद उर्फ चवन्नी को बनाया लंगडा,पुलिस चैकिंग के दौरान पुलिस पार्टी पर फायर कर हो रहा था फरार, खतौली पुलिस ने घायल अवस्था मे गिरफ्तार कर भेजा अस्पताल।