शामली में गढ़ीपुख्ता के एक मदरसे में किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में दर्ज कराई रिपोर्ट और पुलिस को दिए बयान में सामने आया है कि मौलाना ने किशोरी के साथ तो दुष्कर्म किया ही, साथ ही उसकी दो चचेरी बहनों को जहां एक घंटे तक सजा के तौर पर बाथरूम में बंद रखा, वहीं मामले की जानकारी किसी को भी देने पर उन्हें व उनके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी थी।
यही नहीं, मदरसे में ही पढ़ाने वाली एक महिला और युवती पर भी मौलाना का सहयोग करने का आरोप लगाया गया है। मौलाना, महिला और युवती समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।पीड़िता के पिता ने बताया कि शामली के मदरसे में उसकी बेटी के अलावा दो भतीजी भी पढ़ रही थी। 28 जुलाई को परिवार के सदस्य तीनों बेटियों से मिलने के लिए मदरसे पहुंचे। जहां पर बेटियों ने इशारे में बताया कि मदरसे में गलत काम हो रहा है। जिसके बाद मदरसा संचालक और अन्य ने उन्हें बेटियों से नहीं मिलने दिया। उन्हें ले जाने को कहा तो साफ मना कर दिया। जिस पर परिजनों ने करनाल जाकर अन्य परिवार के सदस्यों को पूरे मामले की जानकारी दी। जिस पर किशोरी के पिता और छह अन्य लोग मदरसा पहुंचे व बेटियों को ले जाने की मांग मदरसा संचालक से की। आरोप है कि संचालक और अन्य ने बेटियों को भेजने से इनकार कर दिया। जिस पर परिजनों ने काफी देर तक हंगामा किया और परिवार में शादी होने की बात कहते हुए तीनों बेटियों को करनाल ले गए। घर पहुंचकर किशोरियों ने मदरसा संचालक की करतूतों के बारे में जानकारी दी।
More Stories
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मे रहने वाले दो लोगो ने किया कमाल,मरीज को ढोने वाली एम्बुलेंस मे ही ढोने लगे गांजा,नैनीताल पुलिस ने बिजनौर की एम्बुलेंस को सीज कर करीब 60 किलो गांजा किया बरामद।
कम नही हो रही शाहनवाज राणा की मुशकिले, जीएसटी मामले मे जमानत के बाद भी नही हुई रिहाई, दूसरे मामले के सामने आने से टली रिहाई।
मुजफ्फरनगर की खतौली पुलिस ने शातिर गौंकश जावेद उर्फ चवन्नी को बनाया लंगडा,पुलिस चैकिंग के दौरान पुलिस पार्टी पर फायर कर हो रहा था फरार, खतौली पुलिस ने घायल अवस्था मे गिरफ्तार कर भेजा अस्पताल।