December 8, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

गाडी के टायर लाँक करने पर वकील और ट्रैफिक पुलिस मे हुई बहस ,वकील ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती पत्र

राजधानी मे बढते यातायात के चलते यातायात पुलिस और उनका साथ दे रहे होमगार्ड काफी तनाव मे रहते है जिसके चलते ये ट्रेफिक कर्मचारी छोटी छोटी बात पर बडा बबाल खडा कर देते है ताजा मामला देहरादून के सर्वे चौक पर जब पेशे से वकील विवेक चौधरी जब अपने घर रायपुर रोड से आई एस बी टी जा रहे थे सर्वे चौक पर पानी की बोतल लेने उतरे तो उनकी गाडी मे यातायात पुलिस ने टायर लाँक लगा दिया जबकि उनके गाडी मालिक वीवेक चौधर एडवोकेट की माने तो गाडी मे तीन लोग मौजूद थे तभी उधर से निकल रहे सी पी यू के सब इंस्पैक्टर के कहने पर भी उनकी गाडी से टायर ना निकाल कर वकील और उनके साथियो के साथ बदतमीजी की जिसके बाद वकील ने महिला यातायात पुलिस और महिला होमगार्ड पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र देकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की है

You may have missed

Share